Kartik Purnima 2025: आज कार्तिक पूर्णिमा का पावन दिन है. भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र तथा प्रथम देव गणेश के भाई भगवान कार्तिकेय स्वामी की आराधना का दिन. मान्यता है कि इस दिन भगवान कार्तिकेय के दर्शन मात्र से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. लेकिन भगवान कार्तिकेय के दर्शन पाना आसान नहीं है, क्योंकि देश का सबसे प्राचीन मंदिर जो ग्वालियर में स्थित है, उसके पट साल में केवल एक दिन यानी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ही खुलते हैं. #KartikPurnima #GwaliorTemple #LordKartikeya #Hinduism #AncientIndia #TempleVlog #ReligiousFestival