छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बाद आज डिप्टी सीएम अरुण साव घायलों से मिलने अस्पताल पहुँचे. उन्होंने अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती घायलों का हालचाल जाना और उनसे बातचीत की. डिप्टी सीएम (Deputy CM) ने कहा कि सरकार और रेलवे प्रशासन की प्राथमिकूता है कि सभी घायलों को समुचित और समय पर इलाज मिले और वे जल्द से जल्द ठीक हों.