Farmers को 10 घंटे Electricity देने के फरमान पर CM Mohan Yadav सख्त, क्या कहा सुनिए | MP Top News

  • 4:13
  • प्रकाशित: नवम्बर 05, 2025

Electricity To MP Farmers: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मध्य प्रदेश में किसानों को 10 घंटे से ज्यादा बिजली देने पर रोक लगा दी है. कंपनी ने जारी आदेश में कहा है कि किसी भी हालत में अगर किसानों को 10 घंटे से अधिक बिजली की आपूर्ति की गई तो आपूर्ति करने वाले कर्मचारी का वेतन काटा जाएगा. कंपनी के आदेश के बाद मामले में सियासत गर्म हो गई, तो सामने आए सीएम ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए कटिबद्ध है. #farming #farmers #breakingnews #madhyapradesh #mpcg #bhopalnews #cmmohanyadav

संबंधित वीडियो