MP Poor Health System: मध्य प्रदेश में सरकारी अस्पताल की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है. रतलाम के सैलाना में गर्भवती महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दो बार लौटा दिया गया. तीसरी बार जब फिर दर्द उठा तो, पति अपनी गर्भवती पत्नी को हाथ ठेले पर ही अस्पताल ले जाने के लिए निकला. इसी दौरान गर्भवती महिला की हाथ ठेले पर ही डिलीवरी हो गई और नवजात की मौत हो गई. #mpnews #hospitals #mphospital #poorhealthsystem #healthcare #mpgovernment