MP Government News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा के आदिवासी ब्लॉक खालवा में रहने वाले आशाराम पालवी को बड़ी मदद मिली है. अब ये आदिवासी युवक विदेश में जाकर अध्ययन करेगा. पहले ये राह काफी कठिन थी. लेकिन जब खालवा के एक साथी ने उसे मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) की विदेश अध्ययन योजना के बारे में बताया तो उसकी उम्मीद जाग उठी.