Chhattisgarh Online Thagi: छत्तीसगढ़ में तकनीक के विस्तार के साथ ही 'डिजिटल डकैतों' का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि प्रदेश में अब हर 18वें घंटे कोई न कोई शख्स ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहा है. ठगों के निशाने पर सबसे ज्यादा शहरी इलाके हैं, जहां रायपुर संभाग में हर दूसरे दिन ठगी की वारदात सामने आ रही है, वहीं बस्तर संभाग में इसके मामले सबसे कम दर्ज किए गए हैं. जनवरी 2024 से लेकर नवंबर 2025 तक प्रदेश के 962 लोग इन शातिर ठगों के जाल में फंस चुके हैं. नए साल के जश्न के बीच अब 'गिफ्ट' भेजने के नाम पर लूट का नया खेल शुरू हुआ है.