भोपाल में पर्यावरण को बचाने के लिए लोग उतर आए हैं. पेड़ों को कटने से रोकने के लिए बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. पेड़ों को बचाने के लिए गुरुवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. भोपाल में प्रस्तावित 10 लेन बायपास निर्माण के लिए हो रही बड़े पैमाने पर वृक्षों की कटाई रोकने के लिए लोगों ने पेड़ों से चिपककर विरोध जताया. वहीं, कट चुके पेड़ों को लोगों ने श्रद्धांजलि भी दी.