Rare Gaucher Disease: बड़वानी जिला मुख्यालय से करीब 38 किलोमीटर दूर तलवाड़ा डेब. यह एक छोटा सा गांव है, जहां एक रहने वाला 5 साल का मासूम मोहम्मद बिलाल हर दिन जिंदगी की जंग लड़ रहा है. बिलाल एक ऐसी दुर्लभ और जेनेटिक बीमारी गौचर डिजीज (Gaucher Disease) से पीड़ित है, जो लाखों में किसी एक बच्चे को होती है. बिलाल के पिता शरीफ मंसूरी रजाई–गादी भरने का काम करते हैं. दिनभर मेहनत के बाद उनकी कमाई मुश्किल से 300 से 400 रुपये रोज होती है. मां नूरजहां मंसूरी गृहिणी हैं. लेकिन बिलाल की बीमारी का इलाज इतना महंगा है कि यह परिवार की पहुंच से कई गुना बाहर है.