Chhindwara Cough Syrup Case: मौत को मात देकर 115 दिन बाद घर तो लौटा मासूम, पर छिन गई Eyes की रोशनी

  • 9:56
  • प्रकाशित: दिसम्बर 26, 2025

Chhindwara Syrup Case: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जहरीले कोल्डड्रिफ सिरप से 22 बच्चों की मौत हो गई थी. इस दौरान इस कफ सिरप से छिंदवाड़ा के जाटाछापर गांव निवासी 5 वर्षीय कुणाल यदुवंशी भी गंभीर हुआ था.जहरीले कफ सिरप कोल्ड्रिफ का शिकार हुआ 5 साल का मासूम कुनाल मौत को मात देकर 115 दिन बाद अपने घर लौट आया है. जिस घर में पिछले तीन महीनों से सन्नाटा पसरा था, वहां बेटे के लौटते ही फिर से खुशियां लौट आई हैं.

संबंधित वीडियो