Magneto Mall Raipur Vandalism: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित मैग्नेटो मॉल में बुधवार को तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है. 24 दिसंबर को 'छत्तीसगढ़ बंद' के दौरान हुई इस हिंसा के मामले में तेलीबांधा पुलिस ने करीब 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है. रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने साफ किया है कि मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों और मौके पर बने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस का दावा है कि कुछ उपद्रवियों को चिह्नित कर लिया गया है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.