मुरैना जिले में एक व्यापारी को रील बना रहे युवकों को रोकना भारी पड़ गया. विरोध करने पर युवकों ने व्यापारी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके साथ ही आरोपियों ने फायरिंग भी की और जान से मारने की धमकी दी है. मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के पुराना हाउसिंग बोर्ड का है. शोर होने के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोग पहुंच गए. आरोपी युवक व्यापारी के समर्थन में भीड़ देख भाग गए और कार वहीं पर छोड़ दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार की जांच की तो सीट पर से एक कट्टा बरामद किया गया.