ग्वालियर में करोड़ों की लागत से बना वीवीआईपी (VVIP) रोड मध्य प्रदेश में मिशाल बन गया है. यह सड़क एजी ऑफिस पुल (AG Office Bridge) से चेतकपुरी और जयविलास पैलेस गेट तक जाती है. यह सड़क बारिश में ही खराब हो गई और कई जगह गड्ढे हो गए. 15 दिन पहले बनकर तैयार हुई सडक अब तक सात जगह धंस चुकी है. कई वाहन इसमें फंस गए और कई लोगो की तो जान ही खतरे मे पड़ गई. बीते दिन यह ऐसी धसकी कि उसके नीचे गहरी गहरी सुरंग निकल पड़ीं.