MP BJP President Hemant Khandelwal: प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल ने कहा, 'मुझे जो पद सौंपा है वह पद नहीं दायित्व है. भारतीय जनता पार्टी के संगठन को कुशाभाऊ ठाकरे ने आदर्श रूप देने का काम किया. बीजेपी की बुलंदी को बरकरार रखना है और आगे भी बढ़ाना है. मैं आम कार्यकर्ता हूं...हम सबको मिलकर नया इतिहास गढ़ना है. #hemantkandelwal #latestnews #breakingnews #madhyapradeshnews #ndtvmpcg #madhyapradesh #cmmohanyadav #vdsharma #latestnews #bjp #cmmohanyadav