मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन में विकास के नाम पर जमकर धांधली हो रही हैं. ऐसा ही एक मामला कनीपुरा रोड से जुड़ा सामने आया है. यहां 28 लाख रुपये की लागत से बनी सड़क एक माह में ही गड्ढों में तब्दील हो गई है. पता चलने पर एनडीटीवी की टीम ने मौके पर जाकर पड़ताल की, तो काफी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. उज्जैन के वार्ड क्रमांक 4 स्थित कनीपुरा रोड पर काफी समय से सीमेंट कंक्रीट रोड बना हुआ था. बावजूद मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत यहां सड़क बनाने के लिए 28 लाख रुपये स्वीकृत किए गए और 25 मई को सीमेंट कंक्रीट रोड पर ही डामरीकरण कर दिया गया.