छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले का थनौद गांव अपनी अनूठी पहचान रखता है. यह गांव मूर्तिकला का गढ़ माना जाता है, जहां बनी खूबसूरत मूर्तियां न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों में पहुंचती हैं. लेकिन, अब भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बना एक कम ऊंचाई वाला पुल इन मूर्तिकारों के लिए अभिशाप बन गया है... यह पुल गांव की कला और आजीविका को दांव पर लगा रहा है.