मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला जिला के बिछिया विधानसभा क्षेत्र के ग्रम पंचायत दानी टोला के पीपरटोला नाम का यह गांव इसकी 1000 से भी ज्यादा की आबादी है. इस गांव में पानी की किल्लत कुछ इस तरह है कि एक गांव में आधे से ज्यादा युवक कुंवारे रह गए हैं. इतना ही नहीं जिनकी शादी हुई है वो दुल्हन गांव और घर छोड़कर जा रही है. आपको सुनकर हैरत जरूर होगी लेकिन यहां पानी की कमी के कारण कई युवाओं की शादी नहीं हो पा रही है. ऐसा नहीं है कि यहां शादी के लिए रिश्ते आते नहीं हैं. बकायदा रिश्ते आते हैं लेकिन जब गांव में पानी के साधन के बारे में पूछा जाता है.