Neemuch News in Hindi: कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस के लिए वायरलेस सेट का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान होता है. इससे सूचनाओं का आदान-प्रदान बहुत जल्दी होता है. अब पुलिस की तर्ज पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच कृषि उपज मंडी में भी सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों को वॉकीटॉकी देकर मंडी के काम को तेज और आसान बनाने की प्रयोगात्मक पहल शुरू की गई है. #neemuch #farmers #farmingtechnology #madhyapradesh #breakingnews #mandi #technology #ndtvmpcg