Land Mafia : एक सरकारी शिक्षक उस वक्त बेबस हो गया जब उसके खेत में दबंगों ने कब्जा कर लिया. बिना किसी जानकारी के ट्रैक्टर लेकर उसके खेत पर पहुंच गए. जोत (जुताई) का काम शुरू कर दिया. ये सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो शिक्षक भरत राठौर परिवार के सदस्यों के साथ अपने खेत पर पहुंचा, रोकने की कोशिश की. लेकिन ये बात दबंगों को नागवार गुजरी. उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. #landmafia #sheopurenews #crimenews #breakingnews #mpnews #crimestory #madhyapradesh