Hyderabad Fire: मौत कितनी भयानक हो सकती है... इसका भयावह नजारा रविवार को हैदराबाद अग्निकांड के चश्मदीदों ने देखा. हैदराबाद में ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग में 8 बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गई. जब यह भीषण आग भड़की तब लोगों की मदद के लिए सबसे पहले वहां के स्थानीय लोग पहुंचे. इन्हीं स्थानीय लोगों ने जब इस घटना की भयावहता का वर्णन किया तो सुनने वाले के भी रोएं खड़े हो गए. वही पास में चूड़ी का कारोबार करने वाले जहीर उन लोगों में से हैं, जो सबसे पहले लोगों को मदद को पहुंचे थे. #hyderabadnews #HyderabadFire #CharminarFire #AsaduddinOwaisi