टीकमगढ़ के कुडीला थाना क्षेत्र के सरकर गांव में घोड़ी पर बैठाकर दलित दूल्हे का राछ निकालते समय लोधी समाज के लोगों ने विरोध किया। जिसका वीडियो रविवार को सामने आया है। मामला बीते शनिवार का है। हालांकि, पुलिस की मौजूदगी में राछ निकाली गई.