Anti Naxal Operation in Gariaband: गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गौर मुंड जंगल में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी नक्सली साजिश को रविवार को नाकाम कर दिया. दरअसल, नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने और दहशत फैलाने की नीयत से जंगल के भीतर दो घातक कुकर बम (IED) प्लांट किए थे, लेकिन समय रहते सुरक्षाबलों ने इन विस्फोटकों को बरामद कर सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया. #antinaxaloperation #naxal #chhattisgarhnews #gariaband #naxalattack #naxalism