Mandla News : टपक रही छत, School बना जर्जर, Students के Future से खिलवार क्यों ?

  • 4:53
  • प्रकाशित: जुलाई 16, 2025

मंडला (Mandla) जिले के ग्राम बुजबुजिया में स्थित प्राथमिक शाला की स्थिति बहुत खराब है. स्कूल (School) की छत से प्लास्टर (Plaster) गिर रहा है और बारिश का पानी स्कूल के अंदर गिरता है. इस वजह से बच्चों को बैठने और पढ़ाई करने में बहुत परेशानी हो रही है. बच्चों को कभी खुले मैदान में तो कभी आंगनवाड़ी के छोटे से कमरे में पढ़ना पड़ रहा है. यहां कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्र-छात्राएं एक साथ पढ़ रहे हैं.

संबंधित वीडियो