PM Modi Speech Dhar Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार जिले में भैंसोला से पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया एवं स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया इसके साथ ही उन्होंने कई सौगातें भी दीं. वहीं पीएम माेदी ने "सशक्त नारी - समृद्ध परिवार" तथा PM MITRA Park की थीम पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया. धार दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार (Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan) एवं पोषण (Poshan Abhiyan)' अभियान और 'आदि सेवा पर्व' (Aadi Seva Parv) का शुभारंभ किया. #pmmodibirthday #pmmodi #madhyapradeshnews #dhar #breakingnews #pmmitrapark