PM Modi Birthday: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंच से कहा, 'मध्य प्रदेश किसानों की ट्रेडिशनल फसल कपास से धागा, धागे से कपड़ा और कपड़े से निर्यात के लिए विश्व का मार्केट खोलने की अद्वितीय जगह बन रहा है. निमाड़ और मालवा अंचल में आज पीएम मित्रा पार्क के जरिए बड़ा मार्केट बन रहा है. इसकी नींव रखी जा रही है. #pmmodibirthday #dhar #ndtvmpcg #madhyapradeshnews #breakingnews #cmmohanyadav