Shivraj Singh Chouhan ने PM Modi को दी Birthday की बधाई, बताया उनका साथ कितना पुराना | MPCG News

  • 4:25
  • प्रकाशित: सितम्बर 17, 2025

PM Modi Birthday: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर देशभर से शुभकामनाओं का तांता लगा. इस मौके पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बधाई देते हुए मोदी जी से अपनी पहली मुलाकात का किस्सा साझा किया. चौहान ने बताया कि उनकी और मोदी जी की पहली भेंट 1992-93 में हुई थी, जब भारतीय जनता पार्टी ने कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर तक एकता यात्रा निकालने का फैसला किया था. इस यात्रा का नेतृत्व डॉ. मुरली मनोहर जोशी कर रहे थे और पूरी यात्रा की जिम्मेदारी नरेंद्र मोदी को सौंपी गई थी. #shivrajchouhan #pmmodibirthday #pmmodi #madhyapradesh #ndtvmpcg #pmmodilive #viralvideo #mpcghindinews #mpcgnews #mpnewslive #latestnewsinhindi

संबंधित वीडियो