मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अस्पतालों (Hospital) से लगातार चूहों के आतंक की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में मानसिक रोग विभाग में भर्ती दो मरीजों को चूहों ने काट लिया, जिससे हड़कंप मच गया. इससे पहले इंदौर के एमवाय अस्पताल में एनआईसीयू वार्ड में चूहों के काटने से दो नवजातों की मौत का मामला अभी थमा भी नहीं था. वहीं, शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड में भी चूहे घूमते नजर आए, जिसके बाद प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. इस वीडियो में हम आपको इन घटनाओं का पूरा ब्यौरा देंगे, मरीजों के परिजनों की प्रतिक्रिया, प्रशासन द्वारा की जा रही जांच और पेस्ट कंट्रोल एजेंसी पर उठाए जा रहे सवालों पर चर्चा करेंगे. क्या प्रदेश के अस्पताल सुरक्षित हैं? प्रशासन कब जागेगा? जानने के लिए देखें यह रिपोर्ट.