Shivpuri News: Medical College के SNCU वार्ड में घूम रहे खतरनाक Rats, खतरे में है नवजातों की जान

  • 15:28
  • प्रकाशित: सितम्बर 17, 2025

Shivpuri Medical College SNCU Rats Problem: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू (Shivpuri Medical College SNCU) में मासूम नवजातों की जान खतरे में है, क्योंकि सबसे सुरक्षित माने जाने वाले वार्ड में खुलेआम खतरनाक चूहे घूम रहे हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस 4 सेकंड के वीडियो ने पूरे सिस्टम की पोल खोल दी है. हाल ही में इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में चूहों ने दो नवजातों के हाथ कुतर दिए थे, जिससे दोनों की मौत हो गई थी. बावजूद इसके मध्य प्रदेश के अन्य अस्पताल ने इससे सबक नहीं लिया. 

संबंधित वीडियो