Rewa News: क्या आपने कभी सोचा है कि पान में डालकर खाए जाने वाली सुपारी से देवी-देवताओं की मूर्तियां भी बन सकती हैं या फिर इससे खिलौने जैसी चीजें भी बनाई जा सकती हैं. यदि नहीं तो फिर मध्यप्रदेश के रीवा में मौजूद कुंदेर परिवार से मिलने के बाद आपकी सोच बदल जाएगी. इस परिवार को सुपारी से कई सुंदर कलाकृतियां बनाने में महारथ हासिल है. अहम ये है कि ऐसा करने वाला शायद वो दुनिया में इकलौता परिवार है. #Rewa #MadhyaPradesh #KunderFamily #SupariArt #Handicrafts #UniqueArtwork #TraditionalCraft #CreativeSculptures #GodIdols #ArtisticTalent #IndianCraft