IED recovered in Sukma: छत्तीसगढ़ ( Chhatisgarh ) में एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सलियों की बौखलाहट साफ तौर पर देखने को मिल रही है. सोमवार को बड़ी नक्सली घटना को अंजाम देने के बाद आज सुकमा में आईईडी बरामद किया गया है. जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर पानी फेरते हुए कोंटा गोलापल्ली रोड में बेलपोच्चा के पास IED बरामद कर डिफ्यूज किया है.