मंडला के गूढा अंजनिया गांव में फॉरेस्ट के प्लांटेशन की फेंसिंग में लगे फंदे में एक मादा तेंदुआ फंस गई। मंगलवार सुबह किसानों ने खेत के नजदीक फंसे तेंदुआ को देखा। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस का अमला पहुंच गया और कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम ने किया रेस्क्यू .