ग्वालियर (Gwalior) से एक बड़ी खबर है, जहाँ एक शिक्षक पर फायरिंग हुई है. पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. यह घटना तब हुई जब दो बाइक सवार युवकों ने कार और बाइक में टक्कर के बाद विवाद किया और फिर फायरिंग की. CCTV फुटेज में फायरिंग की पूरी घटना कैद हुई है. पुलिस इलाके में दहशत फैलने के बाद सक्रिय हो गई है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. जांच जारी है.