मध्य प्रदेश के मऊगंज (Mauganj) में ऑनलाइन ठगों ने एक अनोखे तरीके से वारदात को अंजाम दिया। वार्ड 12 की रहने वाली शिक्षिका रेशमा पांडे (Reshma Pandey) ठगों के झांसे में आ गईं। ठगों ने उन्हें पुराने सिक्कों जैसे 'एक पैसे, दो पैसे, तीन पैसे, पांच पैसे, 10 पैसे और 20 पैसे' के बदले करोड़ों रुपये देने का झांसा दिया.