विदिशा (Vidisha) में खरीफा फाटक ब्रिज पर मॉर्निंग वॉक पर निकले कमलेश करार की जान चली गई. तेज रफ्तार कार से बचने की कोशिश में वह ब्रिज से गिर गए और उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई. यह पहली मौत नहीं है, अब तक इस ब्रिज से गिरकर 6 लोग मारे जा चुके हैं. स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रशासन से सुरक्षा इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं. यह घटना प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है.