खंडवा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन वाहनों की भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. हादसा खंडवा-इंदौर नेशनल हाईवे पर हुआ, जहां बोलेरो और टवेरा कार की टक्कर के बाद बाइक भी इसकी चपेट में आ गई. मृतकों में एक ही परिवार के दादा, पिता और पुत्र शामिल हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.