Chhattisgarh Naxal : छत्तीसगढ़ में 20 मार्च को कांकेर और नारायणपुर जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए. ऑपरेशन के बाद जवानों की टीम सुबह मारे गए नक्सलियों के शव जंगल से बाहर लेकर आई. इसके बाद शव और हथियारों को जिला मुख्यालय लाया गया. मारे गए चार नक्सलियों में से दो की पहचान हो गई है. #kanker #naxal #chhattisgarhnews #breakingnews #naxalism #naxali #kankernews #bijapurnaxalnews #bijapurnews