जबलपुर (Jabalpur) के गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा कॉलोनी में मंगलवार शाम खून से सनी हालत में एक युवक की टुकड़ों में मिली लाश ने सनसनी फैला दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया. शव के हाथ-पैर कटे हुए थे और शरीर के कई हिस्से गायब थे. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.