बिजली, पानी और मेस की समस्या से तंग छात्रों ने हॉस्टल में खुद को किया बंद

  • 3:10
  • प्रकाशित: अगस्त 14, 2025

सतना (Satna) जिले के पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय रहिकवारा में गुरुवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. प्राचार्य की कार्यशैली और विद्यालय में व्याप्त समस्याओं से नाराज छात्र-छात्राओं ने खुलकर अपनी नाराजगी जताई. उनका कहना है कि विद्यालय में रोजाना बिजली कटौती के कारण गर्मी और पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है, वहीं मेस की व्यवस्था भी बेहद खराब है. इस बात से नाराज छात्रों ने खुद को अपने होस्टल में सामूहिक रूप से बंद कर लिया है और भोजन पानी छोड़ने की चेतावनी भी दी है. छात्रों ने आरोप लगाया कि जब वे अपनी समस्याएं लेकर प्राचार्य के पास जाते हैं, तो उन्हें समाधान देने के बजाय विद्यालय से बाहर निकाल देने की धमकी दी जाती है. इस वजह से कई छात्र खुलकर अपनी शिकायत भी दर्ज नहीं करा पाते.

संबंधित वीडियो