Bhopal Power Cut Update: त्योहारी सीजन में बिजली कटौती आपकी खुशी में खलल डाल सकती है. बिजली विभाग ने मेंटेनेंस के चलते गुरुवार को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती की घोषणा की है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को कटौती अलग-अलग इलाकों में सुबह 10 और 11 बजे से शुरू होगी. कुछ इलाकों में ये शाम 4 बजे तक रहेगी. #bhopalnews #electricity #madhyapradesh #madhyapradeshnews #latestnews #bhopalivideos