Ration Shop Corruption: कटनी जिले में मंगलवार को आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offience Wing) ने एक शासकीय राशन की दुकानदार के ठिकानों पर छापेमारी को अंजाम दिया और उसके ठिकानों से भ्रष्टाचार से जमा अकूत संपत्ति और दस्तावेज बरामद किया. टीम ने छापेमारी कोटेदार की आय से 175 फीसदी अधिक संपत्ति का खुलासा किया.