CG Liquor Policy Scam Case: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) की दिवाली जेल में ही मनने वाली है, क्योंकि बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड 14 दिन और बढ़ा दी है. चैतन्य बघेल 18 जुलाई 2025 से मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में जेल में बंद हैं. इस मामले में ईओडब्ल्यू ने 13 अक्टूबर को चार्जशीट दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था. कोर्ट ने जांच एजेंसी को 15 अक्टूबर तक की मोहलत दी थी, लेकिन ईओडब्ल्यू (EOW) अब तक चार्जशीट पेश नहीं कर सकी है. कोर्ट ने इस देरी को देखते हुए सभी आरोपियों की रिमांड अवधि को एक समान करने का निर्देश दिया है.