AIIMS Bhopal Plasma Theft: भोपाल एम्स के प्लाज्मा चोरी मामले में पुलिस ने बुधवार को खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स (AIIMS) के ब्लड बैंक से करीब 224 लीटर ब्लड प्लाज्मा चोरी किया था. आरोपी इस प्लाज्मा को इंदौर और महाराष्ट्र में बेच रहे थे. यह खेल लंबे समय से चल रहा था. ये सभी आरोपी एम्स ब्लड बैंक से जुड़े थे.