CG Naxal News: CM के हाथों में दी AK 47, छह करोड़ के इनामी Naxali कमांडर भूपति ने किया सरेंडर!

  • 4:43
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2025

CG Naxal News: पांच राज्यों में नक्सली हमलों के मास्टरमाइंड 'भूपति' ने घुटने टेक दिए हैं. मोस्टवांटेड नक्सली टॉप कमांडर भूपति ने 60 से ज्यादा साथियों के साथ सरेंडर कर दिया है. भूपति का असली नाम मल्लोजुला वेणुगोपाल राव है, वो माओवादी संगठन की केंद्रीय कमेटी का सदस्य और पोलित ब्यूरो का फायरब्रांड मेंबर रहा है. भूपति के अलावा वह कई नामों से जाना जाता है, जैसे—सोनू, सोनू दादा, वेणुगोपाल, अभय, मास्टर, विवेक और वेणु. #naxalsurrender #naxaloperation #naxalism #naxalnews #naxalattack #naxalite #chhattisgarhnews #hidma #baswaraju #bhupati #latestnews #bhupati

संबंधित वीडियो