Mandla Horror News: जिले के तिलई गांव में स्थित शासकीय नवीन हाई स्कूल इन दिनों अजीब और डरावनी घटनाओं के कारण चर्चा में है. 2 अगस्त से अब तक इस स्कूल के कक्षा 9 के पांच बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ने के मामले सामने आए हैं. इन बच्चों की हालत स्कूल पहुंचते ही खराब होने लगती है- वे चिल्लाने, रोने और बेहोश होने लगते हैं. #MandlaHorrorNews #SchoolMystery #ParanormalActivity #MadhyaPradeshNews #StudentHealth #SupernaturalPhenomena #MandlaSchoolIncident