MP Latest News: मध्य प्रदेश में हर रोज 30 लोगों की जिंदगी तेज रफ्तार की भेंट चढ़ रही है...हर दस किलोमीटर में एक हादसा हो रहा है..मध्य प्रदेश की सड़कों पर 500 से ज्यादा ऐसे ब्लैकस्पॉट हैं..जो मौत को बुलावा दे रहे हैं...इन तमाम खामियों के बीच फैक्ट .ये भी है कि मध्य प्रदेश में सड़क हादसों के पीछे चालीस फीसदी वजह हेलमेट नहीं पहनना..सीट बेल्ट नहीं लगाना है..75 फीसदी हादसों की वजह ओवर स्पीडिंग है...आज प्रदेश का प्रश्न यही है कि मध्य प्रदेश में सड़क हादसों के पीछे जिम्मेदार कौन है..सिस्टम..हम या फिर दोनों..इन्हीं सवालों का जवाब डूंढने के लिए हमारे साथ एक्सपर्ट्स का खास पैनल है..लेकिन उससे पहले ये रिपोर्ट देखिए