Ration Missing: रायसेन से ग्वालियर कंट्रोल की दुकानों पर बांटे जाने के लिए भेजा गया गेहूं तीन महीने बाद बरामद हुआ है. बुधवार देर रात खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक गोदाम से 435.71 क्विंटल गेहूं जब्त किया. इसकी बाजार कीमत करीब 11 लाख 70 हजार रुपए बताई जा रही है. हैरानी की बात है कि जून से अब तक इस गेहूं की गुमशुदगी पर न तो रायसेन और न ही ग्वालियर के नागरिक आपूर्ति निगम अधिकारियों ने कोई जांच की. मामला तब सामने आया जब ट्रांसपोर्टर ने खुद शिकायत कर दी.