Bastar Dussehra: विश्व प्रसिद्ध बस्तर के दशहरा में इस बार रथ परिक्रमा (Rath Parikrama) को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, पटेल समाज के लोगों ने भारी संख्या में पहुंचकर परंपरा बहाल करने की मांग उठाई है. उनका कहना है कि 600 साल पुरानी रीति को फिर से जीवित किया जाए. पटेल समाज के अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि अब तक बस्तर राजकुमार कमलचंद्र भंजदेव अविवाहित रहते हुए परंपरा निभाते रहे, लेकिन उनके विवाह के बाद समाज चाहता है कि रथ पर राजा और रानी दोनों एक साथ सवार हों.