Gwalior Crime News: ग्वालियर जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने अब स्वास्थ्य अधिकारी (DHO) और उनके परिवार को निशाना बनाया है। बदमाश वॉट्सऐप मैसेज के जरिए 15 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं और पैसे न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बुधवार को भी उन्हें इसी तरह की धमकी मिली है, जिसने पूरे परिवार को दहशत में डाल दिया है। इस घटना ने ग्वालियर में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस वीडियो में जानें इस हाई-प्रोफाइल फिरौती कांड का पूरा अपडेट.