Indore Airport Rat Bite Case: इंदौर एयरपोर्ट पर एक यात्री को चूहे के काटने के बाद उसके साथ हुए असंवेदनशील व्यवहार का मामला सामने आया है। एयरपोर्ट अधिकारी ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए कहा, "हमें पता चला है कि चूहे के काटने से घायल यात्री के साथ चिकित्सक ने असंवेदनशील बर्ताव किया था, हालांकि मरीज के प्रति चिकित्सक का रवैया अशिष्ट नहीं था। हमने संबंधित अस्पताल से कहा है कि वह इस चिकित्सक को हटाकर किसी दूसरे चिकित्सक को हवाई अड्डा परिसर में नियुक्त करे।" यह घटना एयरपोर्ट पर मेडिकल सेवाओं की गुणवत्ता और संवेदनशीलता पर सवाल खड़े करती है। इस वीडियो में जानें पूरी घटना और एयरपोर्ट प्रशासन की कार्रवाई.