क्या आप जानते है चिट्टा (Chitta) क्या होता है? ये एक (Synthaitich Nasha) है, जिसकी लत देश के अंदरूनी इलाकों में समस्या है. इस लत से युवाओं की जान जा रही है. राजस्थान (Rajasthan) के जिला भी इसी से जूझ रहा है लेकिन हकीकत यही है कि Addiction की वजह से हो रही मौतों के सही आंकड़े सामने नहीं आ रहे हैं. ऐसा क्यों हो रहा है इस पर NDTV की ये खास रिपोर्ट.