Ganesh Puja 2025: मध्यप्रदेश के उज्जैन में गणेश उत्सव दर्जनों स्थानों पर हो रहा है, लेकिन आयोजन के अंतिम समय में सबसे अधिक चर्चाओं में पटनी बाजार में विराजित गणेश जी हैं. वजह यहां मंच को दुकान और गणेश जी को करीब साढ़े तीन करोड़ के जेवरात से व्यापारी के रूप में सजाया गया है. यही वजह है कि यहां सुरक्षा के लिए भारी इंतजाम किए गए हैं.